Poem On Life In Hindi :- जीवन का उद्देश्य हर इंसान के लिए महत्वपूर्ण होता है। हम सभी को यह अवसर मिलता है कि हम अपने जीवन को अपने तरीके से जी सकें और खुशहाल बना सकें। जीवन में बहुत सारे अनुभव, खुशियाँ और दुःख होते हैं, लेकिन हमें सभी परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है और उनसे सीखना पड़ता है।
जीवन एक अनंत यात्रा है जिसमें हमें नये और अजनबी मार्गों को चुनना पड़ता है। हर एक दिन एक नई सीख से गुजरता है और हमें मजबूत बनाता है। बहुत से लोग सफलता की खोज में रहते हैं, जबकि दूसरे लोग अपनी खुशियों की खोज में रहते हैं। वास्तविकता यह है कि जीवन एक बिल्कुल सामान्य सफर है, जहां हमें अगरम समस्याओं का सामना करना पड़ता है, तो हमें सामर्थ्य और साहस दिखाने की आवश्यकता होती है।
जीवन में आनंद का मूल्य सभी को समझना चाहिए। यह हमें प्रसन्नता और संतुष्टि देता है जो हमारी आत्मा के लिए महत्वपूर्ण है। हमें सभी छोटे-छोटे सुखों को महसूस करने की क्षमता रखनी चाहिए, जैसे सूरज की रोशनी, प्रकृति का सौंदर्य, परिवार और मित्रों की मुस्कान। यदि हम ये सब कुछ महसूस करते हैं, तो हम अपने जीवन को गहराई से जी सकते हैं।
हालांकि, जीवन में कठिनाइयों का सामना भी होता है। सभी को दुख, असफलता और परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ये हमारे जीवन का हिस्सा हैं और हमें इनसे डरने की जगह उनसे सीखना चाहिए। जीवन के उच्च और निचले समय दोनों ही हमें समझदार और स्थिर बनाते हैं। जो भी हमें मिलता है, हमें उसे स्वीकार करना चाहिए और उसके लिए आभार प्रकट करना चाहिए।
जीवन को सफल बनाने के लिए हमें समय की कीमत को समझना चाहिए। हमें समय को सदैव सत्य और ईमानदारी से उपयोग करना चाहिए। हमें अपने लक्ष्यों की ओर दृष्टि निर्धारित करनी चाहिए और कठिनाइयों का सामना करते हुए भी निरंतर प्रयास करना चाहिए। जीवन में सफलता का सबसे महत्वपूर्ण कारक हमारा अवधारणाशील विचार और कठिनाइयों को दृढ़ता से पार करने की क्षमता है।
अंत में, जीवन एक अनुभव और अवसरों का संग्रह है। हमें हर एक दिन को अच्छी तरह से जीना चाहिए और आगे बढ़ने के लिए प्रयास करना चाहिए। जीवन खुदरा हो सकता है, लेकिन हमें उसे महत्वपूर्ण और खुशनुमा बनाने का फैसला करना होगा। अपने जीवन को खुद विकसित करें, अपने सपनों को पूरा करें और हमेशा आगे बढ़ें।
जीवन खास है, और हमें इसे पूरी शक्ति और उत्साह के साथ जीना चाहिए। जब हम सभी को आपस में प्रेम करेंगे, समय की कीमत को समझेंगे, और अपनी मेहनत और संघर्ष के माध्यम से अपने लक्ष्यों की प्राप्ति करेंगे, तब हम एक समृद्ध और पूर्ण जीवन जी सकेंगे।
जीवन सीखों
Poem On Life In Hindi
सुख दुख जीवन के साथी है,
इससे ना घबराओ जी.
हिम्मत कर के आगे आओ,
जीवन सफल बनाओ जी.
कल क्या होगा किसने देखा,
फिर क्यों सोचा करते हो.
सही कर्म की राहे चलते,
फिर भी सारे डरते हो.
मुश्किल आती है जीवन में,
उससे भी टकराओ जी.
हिम्मत कर के आगे आओ,
जीवन सफल बनाओ जी.
मिट्टी की ये देह बनी है,
चूर चूर हो जायेगी.
गिनती की साँसे चलती है,
हाथ कभी ना आयेगी.
खुश रह के तुम जीना सीखो,
खुशियाँ भी फैलाओ जी.
हिम्मत कर के आगे आओ,
जीवन सफल बनाओ जी.
भोले बाबा ऊपर बैठे
करते हैं लेखा जोखा.
साथ हमेशा रहते हैं वो,
नहीं कभी देते धोखा,
द्वेष कपट को दूर रखो तुम,
सबको गले लगाओ जी.
हिम्मत कर के आगे आना,
जीवन सफल बनाओ जी.
-प्रिया देवांगन
जिंदगी की जंग
Poem On Life In Hindi
जिंदगी की जंग तुम्हे जीतना होगा.
हर एक मुसीबत से तुम्हे लड़ना होगा.
तेरे कल संवारने को कड़ी मेहनत किये तेरे अपने,
हर इच्छा हर शौक को दफन किया सपने.
तुमको भी अपनों के सपनो को पूरा करना होगा,
आसमां को धरती पर तुम्हे झूकाना होगा
जिंदगी की जंग तुम्हे जीतना होगा.
हर एक मु्सीबत से तुम्हे लड़ना होगा.
सुबह का सूरज जगा देता है संसार को,
एक छोटा सा जुगनू चीर देता है अंधकार को
फूलों की खुशबू महकती है पूरे चमन में,
पर्वत सा अडीग इरादे रखो अपने मन में,
जिंदगी की जंग तुम्हे जीतना होगा.
हर एक मुसीबत से तुम्हें लड़ना होगा.
समन्दर का सीना चीर कर तुम्हे मोती निकालना होगा
आत्मविश्वास तुम्हे रग रग में दौड़ाना होगा.
तकदीर भी रूठे पर हिम्मत ना ट्टे तुम्हारे हौसले को
तुम्हे आसमा से बुलंद करना होगा
जिंदगी की जंग तुम्हे जीतना होगा.
हर एक मुसीबत से तुम्हे लड़ना होगा..
-शुभम गोयल
जिंदगी कहती है
Poem On Life In Hindi
मैं सुख हूँ ऐश्वर्य हूं,
तू मुझमे आसक्त हो
तुझे खुशियां इतना दूँ
तू मेरा ही भक्त हो.
मन तो है चंचल और
ये जीवन पल छीन
सब से विरक्त हो
पा जाऊँ साहिल.
ये आत्मा है तेरा
और परमात्मा तू मेरा
फिर क्यों है ये फासले
जींवन और मरण ही.
लाख लुभावना हो जगत
पर प्रीति तेरे चरणों से
अब मोहमाया में ना उलझूं
चाहे जीवन या मरण हो.
प्रभु मेरे तू जग का पालनहार है
इस सृष्टी का रचनाकार है
कण कण में तू ही बसा हुआ
हमें हर पल ये स्मरण हो.
अब जीवन की नैया पार लगादे
सत्य का ज्ञान हमे करादे
भटके हुए पथिक हम
शांति की राह दिखा दे.
-शालिनीपंकज दुबे
जीवन के सरगम
Poem On Life In Hindi
मैंने खिलती हुई कली से पूछा-
क्या गा सकती हो गाना?
या यूं ही खिलना सीखा
खिलकर मुरझा जाना?
कहा कली ने-
खिलना भी क्या गीत से कम है,
खिलाना और बिखरना ही
जीवन का सरगम है.
मैंने फूल से पूछा-
कैसे हँसते खिलते फल बन जाते,
इसके बाद न मिलते हंसकर.
कहा फूल नें-
हँस- हँस कर हम हँसी लुटाएँ,
हमने तो इतना सीखा है
हँसते-हँसते फल बन जाएं.
बहती हुई हवा से पूछा-
बड़ी तेज रफ्तार तुम्हारी
रात-दिन चलती रहती हो
कभी न थक कर हिम्मत हारी.
बोली हवा-जीवन है
चलने का नाम,
सारे जग को खुशबू देती
मुझको है आराम हराम.
मैंने सागर की सीपी से पूछा-
रहती हो सागर में छिपकर,
कैसे मोती पा जाती हो
जरा बताओगी कुछ इसपर?
बोली शीपी-
सहकर थपेडे नापी सागर की गहराई,
लहरों के संग उछली कुदी,
तब जाकर यह मोती पाई।
-ज्योत्सना कुशवाहा
जीवन जीने की कला
रचनाकार- डॉ. माधवी बोरसे
जीवन जीने की कला,
जिसने सीखी, वही आगे चला,
उत्कृष्ट व्यवहार एवं विनम्रता,
रखने वाला ही जीवन को सही मायने में समझता।
जीने का तरीका,
साथ रहने का सलीका,
हर पड़ाव को पार कर,
संयम से जिए जिंदगी भर।
मन में हो सकारात्मकता,
हो स्वयं में पुर्ण रूप से सहजता,
खुशियों से भरा हो हर महीना,
आज मैं पूरी तरह से आजाए जीना।
हृदय में ना हो मनमुटाव,
सोच सोच कर ना बढ़ाए कोई घाव,
ना करे किसी की निंदा और आलोचना,
अपने जीवन को सही कर्मों से सँजोना।
कौन क्या करता है वह उसका व्यवहार,
ना भूले हम स्वियं के संस्कार,
हमारी अमूल्य जीवन को अपने हाथों से ऐसा लिखें,
कि हमारी जीवनी से हर कोई अच्छी सीख ले।
2. खुली रात में पैदा होती,
हरी घास पर सोती हूं।
मोती जैसी मूरत मेरी,
बादल की में पोती हूं।
उत्तर :- ओस की बूंद
1. एक चीज ऐसी कहलाए,
हर कोई मजबूरी में खाए।
पर कैसी मजबूरी हाय,
खाकर भी भूखा रह जाए।
उत्तर :- कसम