Top 23+ Best Motivational Poems In Hindi | प्रेरणादायक कविताएं

Motivational Poem In Hindi :- जीवन एक अनंत सफर है, जिसमें हमें अनेक चुनौतियों और परिक्षणों का सामना करना पड़ता है। हमें कई बार मंजिलों की ओर प्रेरित करने के लिए सक्षमता और सामर्थ्य की आवश्यकता होती है। यहां हमें प्रेरणादायक बातें स्मरण करने की आवश्यकता होती हैं, जो हमें अपार संघर्षों के बीच आगे बढ़ने के लिए मजबूत बनाती हैं। इसलिए, चलिए हम एक प्रेरणादायक निबंध की ओर बढ़ते हैं।

जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरणा का महत्वपूर्ण स्थान होता है। हमें हमारे लक्ष्यों और सपनों के प्रति प्रेरित रहना चाहिए। वहीं, महान व्यक्तित्वों और सफल लोगों की कहानियों से हमें मजबूती और सामर्थ्य मिलता है। ये कहानियां हमें सिखाती हैं कि हम किसी भी समस्या का सामना कर सकते हैं, चाहे वह कितनी भी मुश्किल हो।

विश्वास रखना बहुत महत्वपूर्ण है। जब हम अपनी क्षमताओं में विश्वास रखते हैं, तो हम किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपार सामर्थ्य रखते हैं। विश्वास रखने वाले व्यक्ति किसी भी परिस्थिति में टूटने नहीं देते और सफलता की ओर प्रगति करते हैं।

समय की महत्वपूर्णता भी हमें अवगत कराती है। यदि हम समय का उपयोग सही ढंग से करेंगे तो हमारे लक्ष्य और सपने पूरे करने में हमें सफलता मिलेगी। समय की अपव्यवस्था व्यक्ति को नुकसान पहुंचा सकती है, इसलिए हमें समय को महत्व देना चाहिए और उसका सदुपयोग करना चाहिए।

सफलता के लिए कठिनाइयों का सामना करना हमें प्रेरित करता है। जीवन के रास्ते पर हमें अनेक प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, परंतु हमें कभी निराश नहीं होना चाहिए। इन चुनौतियों को एक मौका मानकर हमें आगे बढ़ना चाहिए और अपनी मंजिल को प्राप्त करना चाहिए।

आखिर में, सफलता के लिए मेहनत करना बहुत जरूरी है। सफलता और प्रेरणा की दिशा में आगे बढ़ने के लिए हमें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और मेहनत करनी पड़ती है। अपार मेहनत और लगन से हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं और सफलता की ऊँचाइयों को छू सकते हैं।

इस प्रकार, प्रेरणादायक निबंध हमें बताता है कि हमें अपने लक्ष्यों की ओर प्रगति करने के लिए विश्वास और सामर्थ्य का उपयोग करना चाहिए। हमें समय का सही उपयोग करना और सफलता के लिए मेहनत करना चाहिए। चुनौतियों का सामना करते हुए हमें निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि उन्हें एक मौका मानकर आगे बढ़ना चाहिए। इस तरीके से, हम अपने लक्ष्यों की प्राप्ति में सफल होंगे और एक प्रेरणादायक जीवन जी सकेंगे।

Motivational Poem In Hindi

संघर्ष

Motivational Poem In Hindi

समय नहीं है अब सोने का, उठकर आगे आना है.

संघर्षों से लड़ कर हमको, जीवन सफल बनाना है.

राह हजारों होते हैं जी, जो हमको भटकाते हैं.

पाँव पकड़ कर पीछे खींचे, समझ नहीं हम पाते हैं.

बहरे मेंढक बन कर हमको, चोटी में चढ़ जाना है.

संघर्षों से लड़ कर हमको, जीवन सफल बनाना है,

दनिया वाले कहते सारे, तम से ना हो पायेगा.

राह कठिन है देखो आगे, दलदल में फँस जायेगा.

कहते हैं तो कहने देना, कर के हमें दिखाना है.

संघर्षों से लड़ कर हमको, जीवन सफल बनाना है.

लक्ष्य साध कर चलते हैं जो, वही सफल हो पाते हैं.

चुभे पाँव में काटे फिर भी, दर्द सहन कर जाते हैं.

दृढ़ निश्चय कर आगे बढना, करना नहीं बहाना है

संघर्षों से लड़ कर हमको, जीवन सफल बनाना है.

मंजिल अपनी मिल जाती है, मात पिता खुश होते हैं.

देख सफल अपने बच्चों को, नींद चैन की सोते हैं.

यही रीत है दुनिया की तो, हँसना और हं. साना हैं.

संघर्षों से लड़ कर हमको, जीवन सफल बनाना है.

-प्रिया देवांगन

लक्ष्य भेद

Motivational Poem In Hindi

चाहे बनी हो दीवारें लोहे की,

जो हो चाहे अकाट्य अभेद.

मेरी प्रतिज्ञा दृढ़ संकल्पित है,

एक दिन करूंगा लक्ष्य भेद.

रोक ना पायेगा कोई चुनौती,

क्षण-क्षण देता रहूंगा परीक्षा.

जीतने की भावना है दिल में,

अभी खत्म नहीं हुई इच्छा.

मन कहता है तू कर्मवीर बन,

धीरे-धीरे ज्ञान का कर संचय.

समय को व्यर्थ ना बर्बाद कर,

एक दिन जीत मिलेगी निश्र्य.

आखिर डर तुझे किस बात की,

या तो भव्य जीत होगी या हार,

दोनों सूरत में तुम कुछ सीखोगे,

विद्या युद्ध के लिए हो जा तैयार,

काम,क्रोध,लोभ,मोह,अहंकार,

त्याग दो तभी मिलेगा नवज्ञान.

गिरकर चढ़ोगे पर्वत शिखर पर,

उस दिन दुनिया करेगी सलाम.

-अशोक कुमार

तुम आगे बढ़ो

Motivational Poem In Hindi

आगे बढ़ो

शिक्षा में तुम आगे बढो,

तुम बढ़ो आगे खेल में.

प्रतिभा को तुम दिखा दो,

तुम बढ़ो आगे मेल में.

नृत्य में तुम आगे बढ़ो,

तुम बढ़ो आगे गीत में.

संगीत की धुन सुना दो,

तुम बढ़ो आगे रीत में.

कर्म में तुम आगे बढ़ो,

तुम बढ़ो आगे धर्म में.

भक्ति से प्रभु जगादो,

तुम बढ़ो आगे मर्म में.

नैतिकता में तुम आगे बढ़ो,

तुम बढ़ो आगे महायोग में.

जन-जन सेवा तुम करदो,

तुम बढ़ो आगे सब लोग में.

राजनीति में तुम आगे बढो,

तुम बढ़ अआगे व्यापार में.

गरीबी को तुम दूर भगादो,

तुम बढ़ो आगे संसार में.

-अशोक कुमार

अब करो तैयारी जीत की

Motivational Poem In Hindi

सोति हुए जन अब जाग जा,

तुम छोड़ दो राहें प्रीत की.

आ गई है परीक्षा की घड़ी,

अब करो तैयारी जीत की.

याद कर पिछले जीवन को,

गरीबी में जागे हो कई रात.

भूख से हो जाते थे बेहाल,

सामने आ रही बीती बात.

पिता के हाथों के छाले देख,

देख मां की चेहे की झाईयाँ.

बिलखते थे घर में भाई-बहन,

याद करता था प्रभु साईथोाँ.

तू जाग भोर के सूर्य से पहले,

पुस्तक तुम्हें दे रहा आवाज़.

आज ही से शुरू शिक्षा ग्रहण,

जीत की कर दो नव आगाज़.

योग, ध्यान और तन्मयता से,

सुकर्म करो कर्मवीर अध्येता.

संचित होगा ज्ञान का सागर,

तेरा भाग्य बनाएगा विजेता.

-अशोक कुमार

बढ़ा एक कदम और

Motivational Poem In Hindi

तू चल अपनी राह में,

ढूंढ मत छाया ठौर.

भरोसा रख खुद पर,

बढ़ा एक कदम और.

चाहे पैरों में छाले पड़े,

मुह सूख जाए प्यास से.

तुम्हें मिलेगी ही मंजिल,

तू चल इस विश्वास से.

मिलेंगे तुझको कई राही,

कुछ थके हारे बैठे हुए.

देखकर पंथ ना भटकना,

चलना, चलो कहते हुए.

कभी प्रेम जाल फैलेगा,

आएंगी विकट बाधाएं.

जब तुम्हारी हंसी उड़ेगी,

रखना हौसला, आशाएं.

जिस दिन प्राप्त होगा लक्ष्य,

तुम छोड़ोगे पैरों के निशान,

तुम्हारे ही पंथ में चलेंगे जन,

बनोगे विश्व विजेता महान.

-अशोक कुमार

कर हौसला, कर हिम्मत

Motivational Poem In Hindi

कर हौसला, कर हिम्मत.तुझमें

तेरा तो अभी इंसान बाकी है.

अभी तो संघर्ष शुरू हुआ है,

तेरा अभी इम्तिहान बाकी है.

न डरना कभी न झुकना कभी,

अभी तो सारा जहान बाकी है.

हौसला दिखा, और पर लगा

अभी तो तेरा अरमान बाकी है.

जो डर गया वो बिखर गया,

अभी तो स्वाभिमान बाकी है.

कब तक बेबस जिंदगी जीएगा,

अभी तो तेरा सम्मान बाकी है.

कब तलक सम्मान खोते रहोगे,

अभी तेरा अधिकार बाकी है.

यह तो अधिकार की लड़ाई है,

अभी तो तेरा हंकार बाकी है.

कमर कसना होगा भिड़ना होगा,

अभी तो तेरा जोश बाकी है.

किसी के बहकावे में मत आना,

अभी तो तुझमें होश बाकी है.

मत हो परेशान, मत हो हलाकान,

अभी तो तेरी मंजिल बाकी है.

मत हार हौसला,मत हार हिम्मत,

भी तो तेरा साहिल बाकी है.

-अशोक पटेल

कविता- पहला कदम

Motivational Poem In Hindi

विजय के लिए लक्ष्य पर ध्यान हो,

नित्य कर्म में लगन हो खा कसम.

एक ठौर रख सोच और समझ कर,

जीवन जंग जीत का पहला कदम.

सही दिशा में पतवार को घुमाते चल,

नदी की धारा तीव्र हो रही है प्रवाहित.

मत छोड़ पालों को हवाओं के भरोसे,

नाव ड्बाने बैठा जल भंवर सन्निहित.

पर्वत शिखर दर्गम, अटल, विकराल,

आगे बढ़ तू फहराने जीत की झंडा,

चढ़ेगा,गिरेगा कई-कई बार फिसलेगा,

ध्येय पाने अपना अनेक हथकण्डा.

जीवन कुरुक्षे् युद्ध का खुला मैदान,

चक्रव्यूह भेदने धनुर्धारी अर्जुन बन.

रख पास सदा गीता ज्ञान दाता कृष्ण,

फिर लगा दे अपने कर्म में तन-मन,

जंग लड़ने के लिए खुद को तैयार कर,

ध्यान से लगा एक तीर से एक निशाना,

दृढ़ संकल्पित हो वैमनस्य को कर ढेर,

जयन में शामिल होगा सारा जमाना.

-अशोक कुमार

संफलता की राह

Motivational Poem In Hindi

सफलता की राह नुकीले कांटे से भरा,

तू कर खुले पैरों से चुनौती का सामना.

धरा रक्तरंजित हो जाए लोहित रक्त से,

लक्ष्य हासिल करना हो अंतिम कामना.

सूरज के आंख में अपलक आंखें मिला,

दृढ़ पर्वत के समान एक ठौर हो खड़ा.

आंधी और तुफानों की तरह बढ़ आगे,

आकाश से भी ऊंचा कद को कर बड़ा.

बिहड़ दुर्गम पथ को कर्म से सुगम बना,

ब्रह्म मुहर्त में उठो, जागो सूर्य से पहले.

अंधेरे रुपी डर का कर अकेला सामना,

दिखाई देगा उम्मीद की किरण सुनहले.

धैर्य रखकर सही समय का इंतजार कर,

तीव्र गति से अपने कदमों को बढ़ाते चल,

मन में निश्चय,वचन में अडिग हो डटा रह,

कर्तों प्रभ् को मान सकर्मक बन निश्चल,

कामयाबी परमपिता परमात्मा के सदृश्य,

लक्ष्य हासिल करने के लिए तपस्वी बन.

निर्जन स्थल बैठ तन्मयता से ध्यान लगा,

जीत का वरदान प्राप्त कर यशस्वी बन.

-अशोक कुमार

अंतर्मन को संवारते जा

Motivational Poem In Hindi

जाने वाले को बार-बार रोका नहीं करते,

अकेले जीने से डरा नहीं करते,

टूट गया जो ब्तन टूटना था,

टूटे हुए बर्तन को भरा नहीं करते.

जाने दो जो आपका है नहीं,

वक्त पर मिलेगा जो आपके लिए है सही,

माना बहुत वक्त निकल चुका है,

पर विश्वास बाकी अभी हे कहीं.

क्यों किसी की राह को रोके हम,

क्यों समझे खुद को कम,

हर चीज बस में होती नहीं,

क्यों रखना किसी बात का वहम.

खुद को समझने में वक्त तो लगता है,

अपनों से जुदा होने का दर्द

कोई अपना समझता है,

धैर्य के साथ स्वयं का धीरज बांधों

किसी भी दर्द को जाने में

थोड़ा वक्त तो लगता है.

तू निडर बन, तू लहर बन,

आगे बढ़ और गदर बन,

अपनी लड़ाई कभी-कभी होती है खुद से,

अपनी कमजोरियों को हटाकर

एक नया सफर बन.

जीवन में आना जाना लगा रहता है,

हर वक्त तुमसे बस यही कहता है,

अपनी कमजोरियों को हटाकर सवरता जा,

अपनी कमजोरियों को हटाकर सवरता जा.

आगे बढ़ तू चलता जा,

-डॉ. माध्वी बोरसे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

एडवरटाइज हटाएं यहाँ क्लिक करें

You cannot copy content of this page